Third Eye Today News

खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे सशक्त माध्यम — कर्ण नंदा

Spread the love

शिमला, रिज शिमला में Clash of Arm League द्वारा आयोजित आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, शारीरिक मजबूती, अनुशासन और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान खेल प्रेमियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों को इस सफल और अनुकरणीय आयोजन के लिए बधाई दी तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का सबसे प्रभावी और सकारात्मक माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि खेल के मैदान में अपनी ऊर्जा लगाएगा तो वह न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनेगा, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत होगा।
कर्ण नंदा ने अपने संबोधन में खेलो भारत नीति–2025 (Khelo Bharat Niti 2025) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति देश के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह रूपांतरित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि इस नीति के पांच प्रमुख स्तंभ हैं—
वैश्विक उत्कृष्टता प्राप्त करना, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, सामाजिक समावेशन एवं स्वास्थ्य, खेलों को जन आंदोलन बनाना तथा खेलों को शिक्षा के साथ एकीकृत करना।

 

उन्होंने कहा कि आर्म रेसलिंग जैसे आयोजन इन लक्ष्यों को जमीनी स्तर पर साकार करने में अहम भूमिका निभाते हैं और युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शुक्ल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अधिक अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं, बल्कि युवाओं को नेतृत्व और अनुशासन की सीख भी देते हैं।
इस आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। आयोजकों ध्रुव ठाकुर, शिवेन ठाकुर, दीपांकर नेगी, उदय ठाकुर, शुभम ठाकुर और राहुल ठाकुर की टीम ने पूरे कार्यक्रम को अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न कराया। दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों ने आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया, जिससे युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और नशा-मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक