Third Eye Today News

खेलों को बनाएं जीवन का अभिन्न अंग – संजय अवस्थी

Spread the love

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर युवा सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शालाघाट के कोटली में आयोजित  धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


स्व. धर्मपाल ठाकुर की स्मृति में 27 अक्तूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक आयोजित की गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जहां युवाओं को परिपक्व बनाती है वहीं उन्हें स्वस्थ प्रतियोगिता भी सिखाती हैं।
उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। सभी को किसी न किसी खेल गतिविधि में अवश्य भाग लेना चाहिए।


उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि हिमाचल को नशामुक्त बनाने में प्रदेश सरकार के प्रयासों को सम्बल मिल सके। उन्होंने कहा कि नशा आज हम सभी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। नशे की समाप्ति के लिए सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सम्बद्ध क्रिकेट अकादमी आरम्भ की जाएगी ताकि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।


उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में शीघ्र ही खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में यह स्टेडियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संजय अवस्थी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं व उप विजेताओं को ईनाम राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्यन 11 विजेता तथा महाकाल 11 उप विजेता रहे।
मुख्य संसदीय सचिव ने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अस्थाई शैड के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की।


उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ग्राम पंचायत कोटली के पूर्व प्रधान राजेन्द्र रावत, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, सी.डी. बंसल, श्री धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल के प्रधान संजय ठाकुर, रमन कंवर, प्रवीण ठाकुर, पवन ठाकुर, अमित, ओम प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक