Third Eye Today News

खेतों के काम के लिए रखे नेपाली मजदूर ने मालिक के बेटे पर किया जानलेवा हमला, फरार

Spread the love

ठियोग उपमंडल के तहत खेतों में काम के लिए रखे गए एक नेपाली मजदूर ने अपने मालिक के बेटे पर डंडे से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के ठियोग थाना के अंतर्गत आने वाले धमानदरी क्षेत्र का है।

ठियोग के गांव जगोड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र केसर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। लगभग दस महीने पहले उसने खेतों में काम के लिए एक नेपाली व्यक्ति खालबीर और उसकी पत्नी कमला को काम पर रखा था। दोनों उसके घर के पास ही बने अस्थायी झोपड़ीनुमा आश्रय में रह रहे थे।

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से खालबीर काम पर नहीं आ रहा था। 24 अक्तूबर को उसका बेटा मुकेश कुमार मजदूर के झोपड़े की ओर यह पूछने गया कि वह काम पर क्यों नहीं आ रहा। कुछ देर बाद सुरेंद्र सिंह को झोपड़ी के पास से झगड़े और चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालबीर ने उसके बेटे मुकेश को जमीन पर गिरा रखा था और डंडे से उसके सिर पर लगातार प्रहार कर रहा था।

सुरेंद्र सिंह के वहां पहुंचते ही आरोपी ने मुकेश को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पिता ने देखा कि उसका बेटा मुकेश बेहोश हालत में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं, दाएं कान में कट लगे थे और मुंह से भी खून बह रहा था।

परिवार के सदस्य उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी मजदूर की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस ने सुरेंद्र सिंह के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 126(2), 115(2), 109 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक