खून से लथपथ मिला 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी
राजगढ़ के खैरी में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय भाग सिंह निवासी मांगन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भाग सिंह का शव खैरी निवासी नीरज ने अपने घर के समीप देखा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।