खून से लथपथ मिला 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी
राजगढ़ के खैरी में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय भाग सिंह निवासी मांगन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भाग सिंह का शव खैरी निवासी नीरज ने अपने घर के समीप देखा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर गहरे घाव हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि पत्थर से मृतक के सिर पर वार किया गया हो। वहीं, मृतक के बेटे अजू ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनके पिता की मौत हादसे में नहीं हुई है और उनकी हत्या की गई है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।


