Third Eye Today News

खून से लथपथ महिला का घर मे मिला शव

Spread the love

priest dead body found inside temple in samastipur family members alleged  nephew land dispute police probe - समस्तीपुर में सनसनीखेज वारदात, हनुमान  मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या, खून से ... चंडीगढ़- थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक घर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला का शव सेक्टर 32 के अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान हल्लोमाजरा के रहने वाली 31 की महिला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मृतक महिला अपने परिवार सहित रहती थी।

 

मृतक महिला का पति  मोहाली स्थित स्वराज ट्रैक्टर मोहाली में काम करता है। हर रोज की तरह वह वीरवार को सुबह करीब 6:30 बजे अपने काम पर गया था। जबकि उनका बच्चा 12 वर्षीय अपने स्कूल चला गया। जब दोपहर करीब 2:30 बजे उनका 12 वर्षीय बच्चा घर आया तो उसने अपनी मम्मी को आवाज लगाई की उसका स्कूल बैग ले जाए। जब नहीं आई तो बच्चा घर गया तो देखा कि उसकी मम्मी खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी है।

जिसके चलते घर में हड़कप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बच्चे के मुताबिक उसकी मम्मी के पेट के तेजधार हथियार से हमला किया गया और पेट से खून बह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.