खुद को कोरोना संक्रमित बता सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले युवक पर FIR दर्ज


जिला हमीरपुर के नादौन थाना के तहत खुद को कोरोना संक्रमित बताने वाले युवक पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उस पर FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला निवासी कर्मचारी बद्दी में तैनात था। इस कर्मचारी ने कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपना चेकअप करवाया था। यहां पर कर्मचारी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर दिया था। खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि युवक ने सोशल मिडिया पर विडियो बनाकर खुद को कोरोना संक्रमित बताया था। जबकि उक्त युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।