खालिस्‍तान समर्थक पन्‍नू की ताजा धमकी पर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Spread the love

After Gujarat BJP preparing to change CM in Himachal too Know what Jairam  Thakur said - गुजरात के बाद हिमाचल में भी CM बदलने की तैयारी में भाजपा?  जानें क्या बोले जयराम

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिख फार जस्टिस के मुख्य कर्ताधर्ता गुरपतवंत पन्नू के विषय पर कहा कि प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। हिमाचल का माहौल सौहार्द पूर्ण है और यह सौहार्दपूर्ण ही रहेगा। यह बेहतर माहौल खराब न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

सीएम जयराम ठाकुर ने आज जारी की गई धमकी पर भी प्रतिक्रिया दिया। सीएम ने कहा पन्‍नू माहौल खराब करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार व पुलिस ऐसा नहीं होने देगी। पन्‍नू ने आज जारी धमकी में कहा है कि यदि सरकार ने धर्मशाला विधानसभा परिसर में झंडे लगाने के मामले में कार्रवाई की तो मोहाली की तरह शिमला पुलिस मुख्‍यालय में भी हमला हो सकता है।

जो घटना विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के नारे लिखने को लेकर हुई है। इसको गंभीरता से लिया है, उन्हें खोजकर निकालेंगे और उनके खिलाफ जो कार्रवाई कानून के तहत की जा सकती है वह की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया है। कोई भी अप्रिय घटना कहीं पर न हो। सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब होने से बचाया जा सके यह प्रयास सरकार का है। जो भी पन्नू कह रहे हैं उनके कहने से कुछ नहीं होगा। हिमाचल पुलिस अपना काम कर रही है। हिमाचल का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक