खालिस्तान के झंडे लगाने पर पन्नू के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस
हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने के आरोप में सरकार शीघ्र ही पन्नू के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर उसे अदालत में पेश करने वाली है।जिसके बारे में राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटरपोल को खत भेज जानकारी की मांग की है।
अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी। जांच में पाया गया है कि पन्नू यूएसए से वेबपोर्टल का इस्तेमाल कर धमकी भरे संदेश भेज रहा है।
धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने और धमकी भरे संदेश भेजने की घटना के बाद पन्नू के खिलाफ यह बड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सरकार शीघ्र ही संबंधित अभियोग में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पन्नू के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश करेगी। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को इंटरपोल को पत्र लिखकर पन्नू के बारे में जानकारी मांगी है।
खालिस्तान समर्थक पन्नू विदेश में बैठकर सोशल मीडिया एवं आधुनिक संचार तकनीकों के माध्यम से आम जनता, जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबरों व सोशल मीडिया खातों पर धमकी भरे संदेश भेज रहा है।
जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह में उसने प्रदेश के कुछ लोगों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को एक मिनट का रिकॉर्ड किया हुआ संदेश मोबाइल नंबरों पर भेजा था जिसमें 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की धमकी दी गई थी।