खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार 6 घा.य.ल
महेंद्रगढ़ से खाटू श्याम जी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें सेना के मेजर सहित 6 लोग घायल हो गए . राजस्थान के चिड़ावा क्षेत्र में सीकर लोहारू स्टेट हाइवे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली क्षेत्र के श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे, जब चिड़ावा सूरजगढ़ मार्ग पर स्यालू बस स्टैंड के पास उनकी स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार से टकरा गई।
हादसे में सेना के एक मेजर सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सतनाली के कुम्हारन की ढाणी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र, श्यामसुंदर पुत्र सरदार मल, मनोज कुमार पुत्र मदनलाल, दिनेश कुमार सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। वहीं, कार में सवार हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सेना के मेजर अभिलाष शर्मा भी हादसे में बुरी तरह घायल हुए। बताया जा रहा है कि मेजर अभिलाष दिल्ली में ट्रेनिंग कर बीकानेर ड्यूटी पर जा रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों की मदद से उपजिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी । श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन कर खुशी-खुशी अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है।