खाई में गिरी बोलेरो, तीन की मौके पर मौत, दो घायल
जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज एक दर्दनांक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हुए है। हादसा निगुलसरी के पास पेश आया जहां एक बोलेरो कैंपर (एचपी 25ए 2733) 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए है। वाहन सांगला से ज्यूरी की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सूरज कृष्णा निवासी सांगला, सुरजीत सिंह व शकुंतला बोनिग सरिंग (सांगला) के रूप में हुई है। घायलों में वंशिका व तंज़ीन (सांगला) के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व पुलिस दल घटना स्थल पहुंचे। गहरी खाई से घायलों को सड़क मार्ग तक लाया गया व पीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर किया गया।

