Third Eye Today News

खाई में गिरी नगर निगम की कचरा ले जाने वाली गाड़ी, चालक की मौ..त

Spread the love

राजधानी शिमला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।  नगर निगम की कचरा ले जाने वाली गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब आठ बजे भरयाल कूड़ा संयंत्र के पास टूटू-तारादेवी सड़क पर हुई। हादसे में मृतक की पहचान 50 वर्षीय विनोद निवासी कार्ट रोड कृष्णा नगर शिमला के रूप में हुई है। बालूगंज पुलिस थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नगर निगम की यह गाड़ी टूटू-तारादेवी सड़क से होकर भरयाल कूड़ा संयंत्र से लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी अचानक बेकाबू होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई की गहराई और गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण चालक को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका।

 हादसे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत गाड़ी और उसमें फंसे लोगों की तलाश शुरू की। काफी प्रयासों के बाद खाई में करीब 150 मीटर नीचे गाड़ी चालक विनोद का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत बालूगंज पुलिस स्टेशन को सूचना दी।

बालूगंज पुलिस थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। गाड़ी के गहरी खाई में गिरने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि गाड़ी खाई में गिरते समय चीड़ के तीन छोटे पेड़ों को तोड़ते हुए 300 मीटर नीचे घासनी में जाकर रुकी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे तकनीकी खामी या चालक द्वारा गाड़ी पर से नियंत्रण खो देने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि हादसे के सटीक कारणों का पता गाड़ी की तकनीकी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक