खाई में गिरी टाटा सूमो, दो की मौत एक घायल
राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत बीती रात एक टाटा सूमो नंबर ( HP-01M-2489) हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। हादसा चूरट सड़क पर पेश आया। मृतकों की पहचान पवन कुमार पुत्र गुलाब सिंह गांव दिगर पटगैहर और सुरेश कुमार पुत्र रामकृष्ण गांव जुब्बड मुंडाघाट के रूप में हुई है। जबकि निटू पुत्र रमेश कुमार गांव पटगैहर को चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। पुलिस ने 279/337/304 A आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।