क्वारंटाइन सेंटर से भागे दो लोग, धरपकड़ में जुटी पुलिस
क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए दो लोग फरार होने से हड़कंप मच गया है। मामला जिला शिमला के ठियोग क्वारंटाइन सेंटर का है। बताया जा रहा है ये हिसार से शिमला पहुंचे थे व प्रशासन ने इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया था। दोनों हरियाणा के सिरसा से सेब लेने के लिए ट्रक लेकर शिमला आए थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया था। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंद्र ने बताया कि सिरसा जिला की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।