क्वारेंटाइन सेंटर की स्थिति बेहद चिंताजनक है, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन दे ध्यान- अनीता वर्मा
जिला प्रशासन हमीरपुर द्वारा विभिन्न पंचायतों, महिला मंडल भवनों एवं स्कूलों में बनाए गए संस्थागत संग रोध(क्वारेंटाइन सेंटर) की स्थिति बेहद चिंताजनक है ना तो उनमें सोशल डिस्टेन्सिंग का कोई मापदंड पूरा किया जा रहा है और ना ही वहां पर रहने वालों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है जिनमें मुख्य रूप से वहां पर ठहरे हुए लोगों के लिए ताजा भोजन,स्वच्छ जल एवं साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था है कुछ लोगों के घर इन केंद्रों से दूर होने के कारण इनके परिवार वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये आरोप पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला कांग्रेस अनीता वर्मा ने लगाया है।
उन्होनें प्रेस नोट जारी कर कहा कि आए दिन इन केंद्रों से यहां पर रखे गए हुए लोगों की भागने और मौत की खबरें सुनने में आ रही हैं। प्रदेश सरकार इन केंद्रों में स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करें। उन्होनें मांग की है कि करोना महामारी के इस दौर में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे करोना योद्धाओं जिनमें डॉक्टर्स ,पुलिसकर्मी, एचआरटीसी ,परिचालक, चालक, एवं सफाई कर्मचारी जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे उन्हें उच्च गुणवत्ता की पीपीई किट्स तथा अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाया जाए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें तथा इन करोना योद्धाओं की सैलरी में कोई कटौती ना की जाए बल्कि इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इनके लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करें।