क्वारंटीन युवक की मौत और शव के साथ बेकद्री की होगी मजिस्ट्रियल जांच, मुख्यमंत्री ने दिये आदेश
बिलासपुर जिले में क्वारंटीन सेंटर में गिरने के बाद युवक की मौत हो गई थी। इस पर प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख़्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की मामले की जांच एडीएम लॉ एंड आर्डर बिलासपुर करेंगे। मामले की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर के बल्हचुराणी के रहने वाले हंसराज (26) सात मई को मध्य प्रदेश के कोरोना रेड ज़ोन से स्वारघाट पहुँचा था। उन्हें यहाँ पर फ़ॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन किया गया था। बीते रविवार को एक बजे बाथरूम में गिरने से हंसराज को चोट लगी और वो मदद के लिए पुकारते रहा, मगर कोई नहीं आया, जबकि अस्पताल साथ में था। हेड इंजरी के कारण हंसराज को उल्टी भी हुई। आरोप है कि कुछ देर बाद एक डॉक्टर आया तो उसने बिना जांचे और हाथ लगाए दूर से कहा- युवक मिर्गी का दौरा पड़ा है। काफी समय के बाद युवक को जैसे-तैसे वहां से पहले क्षेत्रिय अस्पताल और फिर शिमला रेफर किया गया। लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। सके बाद जब युवक की लाश आईजीएमसी पहुंचाई गई तो उसे किसी ने वहां रिसीव नहीं किया।