क्रेन चालक की हत्या में शामिल 6 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, लाये जा रहे है सोलन

परवाणु में क्रेन चालक की पिटाई के बाद हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 6 आरोपियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें परवाणु लाया जा रहा है। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। आज शाम तक आरोपी को परवाणु लाये जाने की उम्मीद है। एएसपी सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।

बता दे परमाणु में क्रेन चालक मदनलाल को कुछ युवकों ने पिटाई करने के बाद खाई में फेंक दिया था और मौके से फरार हो गए थे। चालक को घायल अवस्था में ईएसआई अस्पताल परवाणु से पीजीआई रैफर किया गया, जहां उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-302, 147 व 149 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।


