क्रेटा में सवार थे पंजाब के पर्यटक, पहाड़ी से अचानक गिरा मलबा

Spread the love

अभी बरसात शुरू नहीं हुई कि हिमाचल में निर्माणाधीन एनएच से मलबा गिरने की खबरें सामने आ रही है। कल देर शाम सोलन में पंजाब से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से मलबा गिर गया।  पर्यटकों का ये वाहन जैसे ही मनसार के पास से शिमला की ओर निकलने लगा तो वैसे ही अचानक से पहाड़ी से मलबा नीचे आकर गिरा। मलबा गिरने से गाड़ी को ज्यादा क्षति तो नहीं पहुंची लेकिन गनीमत रही कि मलबा पूरा गाड़ी पर नहीं गिरा। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वाहन चालक ने गाड़ी से एकदम नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। पर्यटक बताते हैं कि अगर पत्थर गिनने की रफ्तार ज्यादा तेज होती तो हमारी गाड़ी दबकर हमारी जान जा सकती थी। पर्यटक ये भी बताते हैं कि एनएच का काम तो किया जा रहा है लेकिन सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं है। ना ही कोई चेतावनी सड़क किनारे लिखी गई है। प्रशासन से अपील है की कि यहां पर सेफ्टी का ध्यान रखा जाए।

जब एसडीम सोलन विवेक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्यटकों द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उनकी गाड़ी मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने भी अपनी जान भागकर बचाई है। उन्होंने कहा कि संदर्भ में पर्यटकों को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी। वही, फोरलेन निर्माता कंपनी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीएसपी सोलन संतोष वर्मा को इस बारे में सूचना दे दी गई है। उधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऐसे हादसे फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने के चलते सामने आ चुके है। ऐसे में अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक