क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दंपति सहित 2 बच्चे घायल
चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर सुंदरनगर के हराबाग में एक टैक्सी दुर्घटना का शिकार हो गई । हादसे में चालक की मौत व दंपति सहित दो बच्चे घायल हुए है। जानकारी के अनुसार सभी क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे थे। इसी दौरान चंडीगढ़-मनाली NH-21 के समीप पहुंचते ही टैक्सी (HR-61C-8597) अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर नाले में जा गिरी।









