क्या लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह महिला पार्षदों के लिए बड़े पद की पैरवी करेंगे?
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद अब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक मंच पर लाकर विकास आगे बढ़ाने की बात कही. नगर निगम शिमला चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी खासी उत्साहित नजर आ रही है. तीन सालों में कांग्रेस के लिए यह लगातार तीसरी जीत है. साल 2021 में उपचुनाव, साल 2022 में विधानसभा चुनाव और साल 2023 में नगर निगम शिमला चुनाव जीतकर कांग्रेस के नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने इस जीत के लिए नगर निगम शिमला की जनता का आभार व्यक्त किया है.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद अब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक मंच पर लाकर विकास आगे बढ़ाने की बात कही. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति और पार्किंग जैसी समस्याओं को सुलझाने का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी केवल चुनाव तक ही सीमित रहनी चाहिए. विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाए, तो इससे आम जनता का फायदा होगा.

