क्या लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह महिला पार्षदों के लिए बड़े पद की पैरवी करेंगे?

Spread the love

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद अब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक मंच पर लाकर विकास आगे बढ़ाने की बात कही.  नगर निगम शिमला चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी खासी उत्साहित नजर आ रही है. तीन सालों में कांग्रेस के लिए यह लगातार तीसरी जीत है. साल 2021 में उपचुनाव, साल 2022 में विधानसभा चुनाव और साल 2023 में नगर निगम शिमला चुनाव जीतकर कांग्रेस के नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने इस जीत के लिए नगर निगम शिमला की जनता का आभार व्यक्त किया है.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद अब वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिमला के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को एक मंच पर लाकर विकास आगे बढ़ाने की बात कही. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति और पार्किंग जैसी समस्याओं को सुलझाने का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी केवल चुनाव तक ही सीमित रहनी चाहिए. विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाए, तो इससे आम जनता का फायदा होगा.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बार नगर निगम के सदन में कुल 34 में से 21 महिला पार्षद चुनाव जीत कर आई हैं. इनमें 14 महिला पार्षद कांग्रेस पार्टी की ही है. ऐसे में वे महिला पार्षदों को बड़ा पद दिलाने की पैरवी करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए महिला पार्षदों की आवाज को बुलंद करेंगे, ताकि महिलाओं को उनका अधिकार मिल सके. विधायक के तौर पर भी नगर निगम की बैठक में शामिल होंगे और शिमला के विकास के लिए बनने वाली योजनाओं के लिए अपने सुझाव भी देंगे.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव जीतकर और इसका फायदा साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता हार को पचा नहीं पा रहे हैं और हार की वजह देने के लिए नए-नए कारण ढूंढ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक