कौल सिंह बोले, जयराम ठाकुर अनुभवहीन मुख्‍यमंत्री, महेंद्र सिंह ने उन्‍हें झूठ बोलना सीखा दिया

Spread the love

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा जयराम ठाकुर अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं। अधूरे कामों का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। मैंने खुद उद्घाटन किए गए भवनों का दौरा किया है। रामस्वरूप की मौत मामले में सीबीआइ जांच क्‍यों नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री को मिली धमकी की निंदा करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर में तिरंगा फहराएंगे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है।

कौल सिंह ने कहा द्रंग हलके 41 शिलान्यास व उद्घटान किए, 90 प्रतिशत काम मेरे वक्त के हैं। मुख्‍यमंत्री विभाग से जानकारी लें, विधायक उन्‍हें गुमराह कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी उनके पास है, फिर भी सड़कों की टारिंग घटिया स्तर की हो रही है। इसकी जांच करवाई जाए।

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट कहां है। टीम आई है सर्वे कर रही है। इसलिए लोग विरोध भी कर रहे। लोगों को ठीक मुआवजा दें। जब मैं राजस्व मंत्री था जयराम ठाकुर ने विधानसभा में पूछा था आप फेक्टर 2 क्यों लागू नहीं करते। मेरे जबाव पर कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो करेंगे लागू। अब क्यों लागू नहीं कर रहे।कौल सिंह ने कहा प्रदेश सरकार को महेंद्र सिंह चला रहे हैं, उनको सुपर चीफ मिनिस्टर बना दें। उन्होंने जयराम को झूठ बोलना सीखा दिया। जलशक्ति विभाग में घोटाले हो रहे हैं। सीएम इनकी जांच नहीं करवा रहे।

कांग्रेस सरकार ने डिपो में सस्ता राशन शुरू किया था। अब उसे महंगा कर दिया। गैस सिलेंडर 900 से ऊपर है। कांग्रेस के समय 360 रुपये का सिलेंडर था, तब यह प्रदर्शन करते थे। पैट्रोल 100 रुपये तक पहुंच गया है। लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है, विकास पूरी तरह से ठप है।

काैल सिंह ने कहा हम सरकार के खिलाफ हर चुनाव इलाके में रैलियां करेंगे। हमारे वक्त में बीमारी नहीं थी, मोदी और इनके वक्त में आया कोरोना तो फ़र्ज़ है इंतजाम करें। बार बार कांग्रेस वक्त में लगे ऑक्सीजन प्लांट जिक्र करते है। वेंटिलेटर भी 500 बताते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कितने चल रहे हैं। मेक शिफ्ट अस्पतालों में भी घोटाला हुआ है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक