कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार कोहरे के कारण नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे। वह संभल से दिल्ली जा रहे थे। कार दनकुर इलाके में एक नहर में गिर गई। हादसे में घायल 11 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी के पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान महेश (35), किशन लाल (50), नीरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।



