कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 3,43,144 नए मामले आए सामने और 4000 की मौत

Spread the love

भारत में कोरोनावायरस  के मामलों में शुक्रवार को कुछ राहत  देखने को मिली है।  हालांकि, अब भी नए मामले साढ़े तीन लाख के आसपास बने हुए हैं, जो चिंता का विषय है।   केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,43,144 नए मामले दर्ज किए गए  ।  इस दौरान, 4000 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई ।  नए मामले दर्ज होने के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2 करोड़ 40 लाख के पार चली गई है।  मृतकों का आंकड़ा 2.62 लाख के ऊपर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।  बीते 24 घंटे में 3,44,776 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक 20079599 (दो करोड़ से ज्यादा) मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।  ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है।  फिलहाल, अब भी देश में 37,04,893 मरीजों का इलाज चल रहा है।

संक्रमण की दर की बात की जाए तो पॉजिटिविटी रेट 18.29 प्रतिशत पर है।  पिछले 24 घंटे में 18.75 लाख टेस्ट किए गए हैं. वहीं, अब तक कोरोना वैक्सीन की 17,92,98,584 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में  दिए गए 20,27,162 खुराक भी शामिल हैं।

भारत में पिछले सात दिनों में आए कोरोना के मामले

 

13 मई : 3,62,727

12 मई : 348421

11 मई : 3,29,942

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 मई : 414188

पिछले सात दिन में कोविड-19 से हुईं मौतें

13 मई : 4120

12 मई : 4205

11 मई : 3876

10 मई : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

7 मई : 3915

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक