कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 3,43,144 नए मामले आए सामने और 4000 की मौत
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में शुक्रवार को कुछ राहत देखने को मिली है। हालांकि, अब भी नए मामले साढ़े तीन लाख के आसपास बने हुए हैं, जो चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,43,144 नए मामले दर्ज किए गए । इस दौरान, 4000 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई । नए मामले दर्ज होने के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2 करोड़ 40 लाख के पार चली गई है। मृतकों का आंकड़ा 2.62 लाख के ऊपर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3,44,776 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक 20079599 (दो करोड़ से ज्यादा) मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है। फिलहाल, अब भी देश में 37,04,893 मरीजों का इलाज चल रहा है।
संक्रमण की दर की बात की जाए तो पॉजिटिविटी रेट 18.29 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटे में 18.75 लाख टेस्ट किए गए हैं. वहीं, अब तक कोरोना वैक्सीन की 17,92,98,584 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 20,27,162 खुराक भी शामिल हैं।
भारत में पिछले सात दिनों में आए कोरोना के मामले