कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने, 4,209 की मौत

Spread the love

भारत में कोविड-19  के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।  मई के शुरुआती हफ्ते में दूसरी लहर की पीक के दौरान रोज दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच रही है, हालांकि मौतों की संख्या बहुत घटती नहीं दिख रही है शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई है ।

आज के नए मामले जुड़ने के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है।  फिलहाल कुल एक्टिव मामले 30,27,925 हैं।  पिछले 24 घंटों में 3,57,295 हजार लोग ठीक हुए हैं।

एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग

पिछले 24 घंटों में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. कल टोटल 20,61,683 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.58% चल रहा है. डेथ रेट 1.12 फीसदी है।  गुरुवार को एक दिन में 14,82,754 वैक्सीनेशन हुए हैं।  अब तक देश में कुल 19,18,79,503 वैक्सीनेशन हो चुका है।

किस रफ्तार से बढ़े कोरोना के कुल मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।  वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।

पिछले 7 दिनों में कोरोना के आंकड़ों की स्थिति

20 मई : 2,76,110, मौतें : 3874

19 मई : 267334,  मौतें : 4529

18 मई : 263533,  मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386,  मौतें : 4106

16 मई : 3,11170,  मौतें : 4077

15 मई : 3,26,098,  मौतें : 3890

14 मई : 3,43,144,  मौतें : 4000

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक