कोविड केयर सेंटर से भागा कोरोना मरीज, मचा हड़कंप
सुरक्षाकर्मियों का चकमा देकर शिमला के मशोबरा कोविड केयर सेंटर से एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज फरार हो गया। जिस कारण प्रशासन सहित आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और सेब सीजन के दौरान लदानी का काम करने के लिए शिमला आया था। यहाँ 17 जुलाई को उसका कोविड टैस्ट लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई और उसे उपचार के लिए मशोबरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा गया था। एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने बताया कि ढली थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा ही।


