कोरोना सैंपल लेने गए डॉक्टर और स्टाफ नर्स हुए बेहोश
ऊना जिला के साथ लगते टक्का गांव में कोरोना सैंपल लेने के दौरान एक डॉक्टर और स्टाफ नर्स के बेहोश हो हो गए। भयंकर गर्मी में पीपीई किट्स पहनकर लोगों के सैंपल लेने गए मैडिकल स्टाफ की टीम गर्मी सहन न कर पाने के चलते बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों को कुछ देर के लिए आराम करवाया गया और कुछ देर बाद ठीक होते ही दोनों दोबारा अपने काम में जुट गए।

बताया जा रहा है कि गांव टक्का में एक मां और उसका बच्चा कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। यहां उनके संपर्क में आए लोगों सहित अन्यों के कोविड-19 के सैंपल लेने के लिए बसदेहड़ा के स्वास्थ्य ब्लॉक की टीम पहुंची थी। दरअसल इन दिनों ऊना में भयंकर गर्मी है। दोपहर के समय 40.6 डिग्री तापमान के बीच टीम पीपीई किट पहनकर सैंपल लेने में जुटी थी और इसी दौरान डॉक्टर व स्टाफ नर्स गर्मी सहन न कर पाने के चलते बेहोश हो गए। सीएमओ डॉ रमन कुमार शर्मा ने कहा कि गर्मी के बीच पीपीई किट के साथ काम करना बड़ी चुनौती है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है, लेकिन सभी कर्मी फिर से काम में जुट जाते हैं।


