कोरोना संक्रमित मामला आने के बाद कुनिहार का शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
जिला सोलन के कुनिहार के शहरी क्षेत्र में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद सुरक्षा के चलते यहां दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही दो दुकानों को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बाहरी राज्यों से आने के बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया था। वे क्वारंटीन समय पूरा होने के एक दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके बाद प्रशासन ने इनके यात्रा इतिहास की जांच की तो पाया कि वे कुनिहार की एक दुकान में गए थे। इसके साथ वाली दुकान को भी प्रशासन ने पूर्ण बंद कर दिया है। इसके अलावा ओल्ड बस स्टैंड से ठाकुरद्वारा और गौतम निवास से ऊंचा गांव तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यही नहीं संक्रमित जहां रह रहे थे, उस क्षेत्र को सैनिटाइज कर मकान को भी सील कर दिया है। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुनिहार में दो दुकानों को सील किया गया है जबकि दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया है। संक्रमित चार लोगों समेत सीधे संपर्क में आए दो अन्य लोगों को कोविड सेंटर शिफ्ट कर दिया है। इस दौरान पूरे बाजार को फायर टेंडर से सैनिटाइज किया गया। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर उनका यात्रा इतिहास भी जांचा जा रहा है।