कोरोना संक्रमण और बरसात के कारण कुल्लू-मनाली में ठप हुआ पर्यटन कारोबार

Spread the love

कोरोना महामारी व बरसात के चलते कुल्लू-मनाली का पर्यटन कारोबार ठप हो गया है।

कोरोना महामारी व बरसात के चलते कुल्लू-मनाली का पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। बरसात से प्रदेश में लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं से भी पर्यटन पर विपरीत असर पड़ा है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग विंग ने सड़कों को अधिक समय तक बंद नहीं होने दिया है, लेकिन मंडी से नगवाईं के बीच बार बार बंद हो रही सड़क ने भी पर्यटन को कम किया है।

2020 में तो कोरोना के चलते कारोबार शून्य रहा है, लेकिन 2021 में भी पर्यटन से जुड़े हजारों कारोबरियों को राहत नहीं मिली है। पर्यटन कारोबार न होने से कुल्लू मनाली के अधिकतर होटल बंद हो गए हैं। पर्यटन विभाग की मानें तो बाहरी राज्य से मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा 200 तक सिमट गया है।

मनाली के पर्यटन कारोबारी रवि, बंशी, सुशील व राजू ने बताया कि जुलाई पहले सप्ताह के बाद काम बिल्कुल ठप पड़ा है। पर्यटन कारोबार न होने से कारोबारी मंदी का सामना कर रहे हैं और अब पर्यटन कारोबारियों को दशहरा व दीवाली सीजन से ही उम्मीद है। 

पर्यटन कारोबारियों को अब सितंबर के बाद अक्‍टूबर से कारोबार चमकने की आस है। बरसात के बाद एक बार फि‍र से पर्यटन कारोबार चमक सकता है। नवरात्र, दीवाली व नववर्ष से पर्यटन कारोबारियों को अच्‍छा व्‍यवसाय चलने की उम्‍मीद है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक