कोरोना संकट के बीच दो अलग अलग मामलों में एक गर्भवती महिला व एक बुजुर्ग ने फंदा लगा कर दी जान

Spread the love

महिला के ससुराल वालों मायके पक्ष ने घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है। दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के छतरी क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला सपना पत्नी आलम चंद ने अपने घर पर फंदा लगा लिया। सपना पांच माह की गर्भवती भी थी।

सपना के पिता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले परेशान करते थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। घरेलु हिंसा के बारे में बेटी ने उन्हें बताया था। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

जिला सोलन में कसौली तहसील के गांव जमराड़ा, डाकघर गोयला निवासी 70 वर्षीय दिला राम ने घर के पास ही आम के पेड़ की टहनी में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।
परिजनों के अनुसार दिलाराम घर से सुबह नाश्ता करने के उपरांत पशुशाला की तरफ गया, लेकिन लौट कर नहीं आया। उन्होंने बताया कि जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब देखा तो शव पेड़ से झूल रहा था।

परिजनों ने बताया कि दिलाराम मानसिक रूप से परेशान था और घर से बिना बताए घर से चला जाता था। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक