कोरोना वायरस से शेयर बाजार में खलबली, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे
कोरोना वायरस का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी पड़ रहा है। आज सेंसेक्स में करीब 1300 अंकों की गिरावट देखी है। निफ्टी 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 11,300 के नीचे फिसल गया है और डॉलर के मुकाबले रुपया 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज की गिरावट में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार से ही गिरावट देखने को मिल रही थी जो दिन भर चलता रहा। गौरतलब है कि गुरुवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा था, दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 143.30 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी और सेंसेक्स 39745.66 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी के 11633.30 आंकड़ों पर बंद हुआ था। बता दे दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है। शुक्रवार को चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान हुआ है।