कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार, जाने क्या कहना है WHO का
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कई देशों में कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है। लेकिन वैक्सीन जल्द आने की कोई उम्मीद नहीं है। WHO की प्रवक्ता मार्गारेट हैरिस (Margaret Harris) ने ट्रायल में प्रभावशीलता और सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वैक्सीन बनाने वाला कोई भी देश अब तक एडवांस ट्रायल में नहीं पहुंचा है। अब तक के ट्रायल में किसी भी वैक्सीन के कम से कम 50% के स्तर पर प्रभावशाली होने के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। ऐसे में अगले साल मध्य से पहले तक व्यापक रूप से कोरोना की वैक्सीन की उपलब्धता की उम्मीद नहीं की जा सकती।
जिनेवा में एक यूएन ब्रीफिंग को हैरिस ने बताया, “हम वास्तव में अगले साल के मध्य तक व्यापक टीकाकरण आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में अधिक समय लगाना चाहिए। क्योंकि हमें यह देखने की जरूरत है कि टीका वास्तव में कितना सुरक्षात्मक है और यह कितना सुरक्षित है।”
गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब 170 वैक्सीन पर फिलहाल काम चल रहा है, ,जिनमें से 30 वैक्सीन का ट्रायल अपने आखिरी चरण में है। फिलहाल ब्रिटेन, रूस, अमेरिका और चीन के साथ भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल जारी है। लेकिन आखिर ये वैक्सीन कब तक आम लोगों तक पहुंच पाएगी। इसको लेकर सबके मन में सवाल है।