कोरोना वायरस को लेकर भारत हुआ सतर्क, इन देशों से आने वालों का वीजा 3 मार्च से रद्द

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत ने भी एडवाइजारी जारी कर दी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई-वीज़ा जारी किया गया है, उसे रद्द कर दिया गया है। 3 मार्च के बाद इस देश के किसी नागरिक को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की। विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है।


