कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुई कनिका कपूर

सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए गुडन्यूज है। कनिका कपूर का छठा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि घर लौटने के बाद भी कनिका को सतर्कता बरतने को कहा गया है। डॉक्टर्स की सलाह पर कनिका कपूर को अपने घर में 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना पड़ेगा।
ऐसे करे कोरोना वायरस से बचाव देखें वीडियो
गौरतलब है कि लगातार चार टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कनिका की पांचवी और छठी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बता दें कि कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में चल रहा था। कनिका कपूर के जब कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी तो सभी सकते में आ गए थे। कनिका पर आरोप था कि वे विदेश से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर बिना जांच कराए वहां से भाग निकली थीं। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. उन पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगे। जब कनिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो सिंगर का कहना था कि डॉक्टर्स उन्हें धमका रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना था कि कनिका इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं।

