कोरोना मामला आने के बाद डीसी व एसपी कार्यालय सहित कोर्ट परिसर सील
जिला मंडी में सदर और सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस वजह से मंडी का डीसी व एसपी कार्यालय सहित कोर्ट परिसर सील कर दिया गया है। एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया सदर उपमंडल के तहत नगर परिषद क्षेत्र पैलेस काॅलोनी और रामनगर में दो कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पैलेस कॉलोनी के वार्ड पांच के मकान नंबर 164/5 को प्वाइंट वन, मकान नंबर 230/5 को प्वाइंट टू और 167/5 को प्वाइंट थ्री बनाकर इस क्षेत्र व सभी मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
निवेदिता नेगी ने बताया कि नगर परिषद मंडी के ही राम नगर में कोरोना पॉजीटिव मामला आने से राम नगर के वार्ड 12 में किंग सिटी के नजदीक शिवा टी स्टॉल से बरसेला के बीच आने वाले क्षेत्र व सभी मकानों को कंटेनमेंट जोन और इसी वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया गोपालपुर विकास खंड में आज कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है। इस कारण विकास खंड की ग्राम पंचायत भरनाल के गुहर मझवाड़ वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि इसी पंचायत के सदवाल-2 और भरनाल-1 वार्ड और ग्राम पंचायत सूलपुर जबोठ के जबोठ वार्ड को बफर जोन घोषित किया गया है। अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा। लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी।