कोरोना पॉज़िटिव के संपर्क में आए 27 लोगों की हुई पहचान
जिला मंडी के जोगेंद्रनगर उपमंडल की उपतहसील मकरीड़ी के कुनकर का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग साहित प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने संक्रमित युवक के संपर्क में आए 27 लोग चिह्नित कर लिया है। ये सभी जोगेंद्रनगर के आसपास के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें निगरानी में ले लिया है। वहीं संक्रमित युवक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बता दे कोरोना पॉज़िटिव युवक अपने तीन साथियों समेत एक निजी वाहन में दिल्ली से आया था। उसका एक साथी उसी के गांव का रहने वाला है। साथ में आया तीसरा युवक चौंतड़ा व चौथा कांगड़ा जिले के बैजनाथ का है।