कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर
भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सचिन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। अब उनको अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बारे में उन्होंने ट्वीट करके बताया है। सचिन ने ट्वीट किया- आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें। हमारे विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई।
बता दें कि तेंदुलकर हाल ही में समाप्त हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे और अपनी टीम इंडिया लैजेंड्स को विजयी भी बनाया था। सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए हैं। ये भी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लैजेंड्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे।