कोरोना ने इंसानियत का किया कत्ल, पॉज़िटिव 90 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने जंगल में छोड़ा
कोरोना के खौफ के कारण लोगों में इंसानियत मरती दिख रही है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में देखने को मिला। यहां एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके परिवार वालों ने जंगल में फैंक दिया और फरार हो गए। बुजुर्ग महिला कोरोना पॉज़िटिव है। जिस कारण घर के सदस्य बुजुर्ग को अपने साथ रखने को तैयार नहीं थे। बाद में परिजनों ने रात के अंधेरे में बुजुर्ग को औरंगाबाद के कच्चीघाटी इलाके के जंगल (jungle) में फेंक दिया और घर आ गए।
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के कच्चीघाटी इलाके के जंगल में लोगों को एक बुजुर्ग महिला पड़ी मिली। 90 साल की बुजुर्ग महिला को एक चादर में जंगल के बीच छोड़ दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बुजुर्ग को जिला अस्पताल में दाखिल कराया तो पता चला कि बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव है। बुजुर्ग से पूछताछ में पता चला कि कोरोना की खबर परिवार के लोगों को हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।


