कोरोना नियमों को तोड़ने या लापरवाही करने पर होगी सख्ती, सरकार ला रही अध्यादेश
सरकार द्वारा कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों में लापरवाही अब भारी पड़ेगी। अनलॉक का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से लोग लापरवाह व नियम को नजरअंदाज करने लग पड़े हैं। कोरोना नियम और अधिक सख्त करने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही अध्यादेश लाने की तैयारी में है। नियमों को तोड़ने या लापरवाही करने पर सख्ती होगी इसके लिए व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है या भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।


अध्यादेश का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इसे स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा। अध्यादेश के माध्यम से सरकार प्रशासन को विशेष शक्तियां प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त कोविड-19 से जुड़े पोर्टल पर 24, 48 व 72 घंटों के लिए आने वाले लोगों के पंजीकरण पर पूछताछ होगी, जोकि चकमा देकर प्रदेश में घूम रहे होंगे।


सरकार का मानना है कि कोरोना खतरनाक बीमारी है। अगर लापरवाही बरती तो यह और भी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में लोगों को इसके प्रति गंभीर रहने की जरूरत है। अन्य देशों की अपेक्षा हिमाचल में कोरोना की स्थिति बेहतर है। अगर लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे तो मामला बिगड़ सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि कोरोना पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है, ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।


