कोरोना के नए स्ट्रेन से पीड़ित की संख्या हुई 20, ब्रिटेन की उड़ानों पर 7 जनवरी तक लगी रोक
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) ने भारत में पैर पसारना शुरू कर दिया है। देश में अबतक दो दर्जन के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के नये स्ट्रेन के लक्षण हैं। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अकेले उत्तर प्रदेश में अबतक ऐसे 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच केंद्र सरकार ने ब्रिटेन (United Kingdom Flights) जाने और आने वाली फ्लाइट्स पर 7 जनवरी 2021 तक बैन बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से 7 जनवरी 2021 रात 11:59 बजे तक निलंबित रहेंगी। ये निलंबन 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे शुरू हुआ था।’ बता दे ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद से दुनियाभर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके मद्देनजर भारत ने 21-22 दिसंबर की मध्यरात्रि से ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही देश से भी ब्रिटेन जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी।


