कोरोना के कारण टला IPL, BCCI ने रिलीज की नई तारीख

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर IPL(Indian Premier League) पर भी पड़ा है। बीसीसीआई(BCCI) ने टूर्नामेंट को दो हफ्ते के लिए टालने का फैसला किया है। बीसीसीआई अब 15 अप्रैल से नए सीजन का आयोजन करेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन को 15 अप्रैल तक टालने की मांग की थी। इससे पहले, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन को लेकर शनिवार 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी थी, जिसमें सभी आठों फ्रेंचाइजी मालिकों को भी बुलाया गया था। मगर उससे पहले ही बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लीग को करीब दो हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला ले लिया गया। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार के फैसले ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी थी। दिल्ली सरकार ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। हालांकि बीसीसीआई ने दिल्ली सरकार के फैसले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए नए होम ग्राउंड के विकल्प खोज लिए थे।

