कोरोना की रफ्तार हो रही कम, 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार नए केस

Spread the love

कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश में जारी है।  हालांकि, इसके नए मामलों में अब कुछ कमी देखी जा रही है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है।  हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं।  सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे। 

इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है। कुल रिकवर कर चुके लोगों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गया है। अब तक इस कोविड-19 महामारी से देस में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि, ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 8 हजार 891 हो चुके हैं। 

देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है। अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। देश में कल कोरोना वायरस के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 70 करोड़ 54 लाख 11 हजार 425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 17 जनवरी 2022 तक देशभर में 158 करोड़ 4 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 79.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 70.54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.49 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी से ज्यादा है। 

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94.09 फीसदी है।  एक्टिव केस 4.62 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब छठे स्थान पर है।  कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।  जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक