कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच हिमाचल में होगा बीमार बच्चों का सर्वे

Spread the love

हिमाचल सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश में बीमार बच्चों का सर्वे कराने की तैयारी कर रही है। डॉक्टरों की टीमें लोगों के घर-घर जाकर सर्वे करेगी। साधारण बीमारी का इलाज मौके पर किया जाएगा जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सर्वे में बीमार बच्चों की पहचान की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते डॉक्टरों की टीमें लोगों के घर-घर जाकर बीमार बच्चों का इलाज करेंगी। सभी सीएमओ को डॉक्टरों की टीमें तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर बरपी है। दूसरी लहर में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारियां शुरू की हैं।

इस लहर को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। यह बीमारी 2 से 17 साल तक के बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड बनाने, न्यू बोर्न बेबी वार्ड, हर बिस्तर को ऑक्सीजन सुविधा से लैस करने के निर्देश दिए हैं।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक