कोरोना काल में प्लम, खुमानी बने बागवानों की आय का जरिया
कोरोना काल के बीच बागवानों के लिए गुठलीदार फल आय का जरिया बन रहे हैं। प्लम और खुमानी ने प्रदेश और बाहरी मंडियों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्लम 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो और खुमानी 40 से 60 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है।
मंडी के नाचन और सराजघाटी के बागवानों ने प्लम और खुमानी का तुड़ान शुरू कर दिया है। इससे बागवानों को कोरोना के बीच मंदी के दौर में अच्छी आय अर्जित हो रही है। लोग भी पहाड़ों के ताजा फलों को खाना पसंद कर रहे हैं। जिससे इन फलों की मांग बढ़ गई है।
बागवान वेद प्रकाश, हेम सिंह, दीवान चंद, किशोरी लाल, चमन लाल, नवीन कुमार, मुरारी लाल और शेर सिंह ने कहा कि प्लम और खुमानी का तुड़ान शुरू हो चुका है। इसके दाम भी अच्छे मिल रहे हैं। कुल्लू, सोलन, कांगड़ा और शिमला के अलावा जम्मू, अमृतसर और पंजाब से स्टोन फ्रूट की भारी मांग है।
व्यापारी महेंद्र सिंह और दीन नाथ ने बताया कि स्टोन फ्रूट की इस बार अच्छी मांग है और कोरोना के समय लोग स्टोन फ्रूट को अधिक पसंद कर रहे है। इधर, क्षेत्र में लहसुन, गेहूं, मूली, गोभी ने भी किसानों की आर्थिकी को कुछ हद तक मजबूत किया है। कृषि प्रसार अधिकारी कृष्ण ने बताया कि स्टोन फ्रूट का विपणन शुरू हो गया है। किसान और बागवान अच्छी आय कमा रहे हैं।