कोटि बधोग में कांग्रेस ने क्या रासुमांदर जोन की बैठक का आयोजन


कोटि बधोग में कांग्रेस की रासुमांदर जोन की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता जोन अध्यक्ष जातीराम कमल ने की। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर व् पच्छाद ब्लाक अध्यक्ष बेली राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होने लोगो की समस्याओं को सुना।



