कोटलानाला निजी पार्किंग में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान
सोलन के राजग़ढ रोड पर कोटलानाला में बनी एक निजी पार्किंग में पेड़ गिरने से आधा दर्जन के करीब वाहनों को नुक्सान पहुंचा है। इस पेड़ को कटवाने के लिए पार्किंग के मालिक ने कई बार नगर निगम को पत्र लिखा था। लेकिन, कोई कार्रवाई न होने के चलते पेड़ देर रात गिर गया जिससे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही वाहन मालिकों को भी लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि हादसा देर रात को हुआ यदि दिन के समय यह पेड़ गिरता तो किसी की भी जान जा सकती थी। वहीं इस बारे में महेंदर दत्त शर्मा ने कहा कि इन पेड़ों को लेकर वह वर्ष 2018 से अब तक कई बार नगर निगम में पत्राचार कर चुके हैं। लेकिन, पेड़ काटने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है।