Third Eye Today News

कोटड़ी व्यास पंचायत में भारी बारिश का कहर, खेत तबाह… मकान क्षतिग्रस्त

Spread the love

उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास में जारी भारी बरसात ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण डोबरखड़ और बत्ता नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। तेज धाराओं से सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि और फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से लगातार भूमि कटाव जारी है, लेकिन इस समस्या का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।   ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने बार-बार प्रशासन और शासन को स्थिति से अवगत करवाया है। ग्रामीणों की ओर से यह मामला जिला सिरमौर के उपायुक्त के समक्ष भी उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

बरसात से केवल खेत और भूमि ही प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्राम ब्यास के ग्रामीण फूल सिंह का मकान पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा लगातार भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से बद्रीपुर, गुलाबगढ़, कोटड़ी व्यास और पडदूनी वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

     बिजली विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है। पेड़ों के गिरने और भूमि खिसकने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। खेतों में खड़ी फसलों के नुकसान से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

     ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से तत्काल राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू करने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नदी के कटाव और नाले के बहाव को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में नुकसान और भी अधिक हो सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक