कोटखाई में भीषण अग्निकांड, करोड़ों की संपत्ति और सरकारी रिकॉर्ड नष्ट

जिला शिमला के कोटखाई में मंगलवार रात हुये भीषण अग्निकांड ने बड़ा कहर बरपाया है। कोटखाई से पांच किलोमीटर दूर प्रेम नगर में हुये इस अग्निकांड में आधा दर्जन दुकानें, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, राशन डिपू, दो गोदाम, एक क्लिनिक और दो किराए के मकान जल कर राख़ हो गए। हालांकि इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन करोड़ों की संपत्ति और सरकारी रिकॉर्ड नष्ट हो गया। आग पर करीब 4 घंटे बाद दमकल गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत से काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर मौजूद कोटखाई पुलिस के एएसआई हेतराम ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में एक दर्जन के करीब मकान राख हुए हैं। इनमें दुकानें, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, राशन डिपू, गोदाम, क्लिनिक और किराए के मकान हैं। आज़ तड़के 3 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। आग से हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है।



