कोटखाई में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौ..त के घाट
शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल से रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नेपाली महिला की उसके ही पति ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घरेलू विवाद के चलते 56 वर्षीय जीत बहादुर ने 50 वर्षीय पत्नी दीपा को लकड़ी की छड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस, शव मिला खून से लथपथ
घटना कोटखाई के बधों गांव के पास देई क्षेत्र में स्थित एक श्रमिक शिविर में हुई। मामले की एफआईआर गांव के ही निवासी हरी कृष्ण धांटा के बयान पर दर्ज की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके यहां कार्यरत नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने उन्हें जानकारी दी कि पास ही स्थित राम धनी के डेरों में काम करने वाली दीपा अपने डेरे में अचेत अवस्था में पड़ी है और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। रमेश के मुताबिक, दीपा का पति जीत बहादुर भी उस समय मौके पर मौजूद था। धांटा ने घटना की जानकारी मकान मालिक राम धनी को दी, जो तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए। इसके बाद धांटा ने पुलिस को भी सूचित किया।
प्रारंभिक जांच में ही आरोपी ने कबूला जुर्म
सूचना मिलने पर कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि दीपा का शव शिविर के अंदर पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर गहरी चोटें, खरोंचें और सूखे खून के निशान साफ नजर आ रहे थे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और अन्य श्रमिकों से पूछताछ की। इसी दौरान दीपा के पति जीत बहादुर ने प्रारंभिक पूछताछ में ही जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि किसी बात को लेकर उसका और दीपा का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने लकड़ी की छड़ी से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी गंभीर थी कि दीपा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्यों और जीत बहादुर की स्वीकारोक्ति के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति वहां मौजूद था या नहीं, और क्या दीपा की मौत तत्काल हुई या कुछ देर तक वह घायल अवस्था में पड़ी रही। शिमला के कार्यकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।