Third Eye Today News

कोटखाई में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौ..त के घाट

Spread the love

शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल से रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नेपाली महिला की उसके ही पति ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घरेलू विवाद के चलते 56 वर्षीय जीत बहादुर ने 50 वर्षीय पत्नी दीपा को लकड़ी की छड़ी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस, शव मिला खून से लथपथ
घटना कोटखाई के बधों गांव के पास देई क्षेत्र में स्थित एक श्रमिक शिविर में हुई। मामले की एफआईआर गांव के ही निवासी हरी कृष्ण धांटा के बयान पर दर्ज की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके यहां कार्यरत नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने उन्हें जानकारी दी कि पास ही स्थित राम धनी के डेरों में काम करने वाली दीपा अपने डेरे में अचेत अवस्था में पड़ी है और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। रमेश के मुताबिक, दीपा का पति जीत बहादुर भी उस समय मौके पर मौजूद था। धांटा ने घटना की जानकारी मकान मालिक राम धनी को दी, जो तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए। इसके बाद धांटा ने पुलिस को भी सूचित किया।

प्रारंभिक जांच में ही आरोपी ने कबूला जुर्म
सूचना मिलने पर कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि दीपा का शव शिविर के अंदर पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर गहरी चोटें, खरोंचें और सूखे खून के निशान साफ नजर आ रहे थे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और अन्य श्रमिकों से पूछताछ की। इसी दौरान दीपा के पति जीत बहादुर ने प्रारंभिक पूछताछ में ही जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि किसी बात को लेकर उसका और दीपा का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने लकड़ी की छड़ी से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी गंभीर थी कि दीपा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कर रही है गहराई से जांच
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्यों और जीत बहादुर की स्वीकारोक्ति के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति वहां मौजूद था या नहीं, और क्या दीपा की मौत तत्काल हुई या कुछ देर तक वह घायल अवस्था में पड़ी रही। शिमला के कार्यकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

शिमला में महिला हत्याओं का बढ़ता सिलसिला
गौरतलब है कि शिमला में एक माह के भीतर पति द्वारा पत्नी की हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बीते 14 मई को शिमला शहर के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर के आंगन में जलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उस मामले में भी आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था और महिला का अधजला शव गड्ढे से बरामद हुआ था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक