कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों और पैरा लीगल वालंटियर के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों और पैरा लीगल वालंटियर के लिए आज उपमंडल भरमौर स्थित मिनी सचिवालय के सभागार में जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर विकास कुमार और काकू कपूर की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर और लोक मित्र केंद्र संचालकों को इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता और लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षण शिविर के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर और लोक मित्र केंद्र संचालकों को लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई ।
इस दौरान जिला प्रबंधक ने सभी लोकमित्र केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को इन केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं के प्रयोग के लिए जनसाधारण में जानकारी और उपलब्धता को भी कहा गया । इस अवसर पर विकासखंड भरमौर से संबंधित सभी लोक मित्र केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर केंद्र के संचालक मौजूद रहे ।