कैम्पस इन्टरव्यू 4 जून को घुमारवीं में होगा आयोजित

Spread the love

notification || हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा-2017 हेतु हेतु साक्षात्कार  कार्यक्रम जारी (Interview Schedule released for Haryana Civil Service  examination,2017)

बिलासपुर – चीमा बॉयलर्स लिमिटेड, रोपड़, पंजाब द्वारा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन एवं जनरल ट्रेड ट्रेनी के 80 पदों के लिए 4 जून को प्रातः 11 बजे कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि  जनरल टेªड ट्रेनी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी, बाहरवीं, आईटीआई पास रखी गई है और प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक मानदेय 9200 रूपये इन हैंड तथा 3 माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को 14117 रूपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन पदों हेतु इन ट्रेडों में आईटीआई एवं ट्रेड में अनुभव अनिवार्य होगा तथा मासिक मानदेय अनुभव व ट्रेड के आधार पर तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रहने व भोजन की व्यवस्था कम्पनी द्वारा प्रदान की जाएगी। राजेश मेहता ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार 4 जून को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंहुचकर कैम्पस इन्ट्रव्यू में भाग ले सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक