कैबिनेट ने लिया फैसला, बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में स्कूल सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। स्कूलों को बंद रखने की तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में होगी। नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के चनोल में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। सिरमौर जिले के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल्लू जिले के गलांग और सराली में गांव में प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
फतेहपुर के हाई स्कूल ततवाली और जवाली क्षेत्र के हाई स्कूल नधोली को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने के साथ ही इन स्कूलों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने शाहपुर के मिडल स्कूल करेरी खास को हाई स्कूल और नगरोटा बगवां में हाई स्कूल जलोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बाक़ी के कैबिनेट के फैंसले जानने के लिए आप थोड़ी देर बार इस न्यूज़ को दुबारा ओपन कर ले। जैसे जैसे अपडेट आएगी हम इसमे अपलोड करते रहेंगे। इसी लिंक को दुबारा खोलने पर ताजा अपडेट मिल जाएगा।